लोनी में एक ही परिवार के 5 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोनी के कस्बा क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई बताया जा रहा है कि सर्दी होने के कारण सभी सदस्य रजाई में मुंह ढक कर सोए हुए थे इसी कारण आग लगने की घटना काफी देर बाद पता लगी।
जिस समय परिवार के सदस्यों को आग की घटना का पता चला तब तक काफी देरी हो चुकी थी क्योंकि आदमी पूरे मकान को अपनी लपटों की जकड़ में ले लिया था। इसके बावजूद देगी परिवार के सदस्यों में काफी बचने का प्रयास किया मगर दम घुटने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया।