नियमों का उल्लंघन कर कंपनी का संचालन जारी

निरमेश त्यागी


नोएडा। 21 दिन किलोग्राम के दौरान देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी चाहते थे की पूर्णता बंद सफल हो पहले दिन की तरह मगर नहीं हो पाया। इसके पीछे कुछ कारण रहे ऐसा नहीं है की सरकार नहीं चाहती थी कि बंद हो। अब नोएडा में अभी  कंभी कुछपनियां बंद होने के बाद भी संचालित होने की सूचना मिल रही है। 


नोएडा सेक्टर 60 स्थित ए 1 में यूफ्लेक्स कंपनी द्वारा एक यूनिट का संचालन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुछ ही  कर्मचारियों को लेकर संचालित करने की अनुमति ली होने की जानकारी मिली है। वही हमारे सूत्रों का कहना है यूफ्लेक्स द्वारा कंपनी का संचालन किया जा रहा है और मौजूदा समय में लगभग 200 से अधिक कर्मचारी उक्त यूनिट में प्रतिदिन काम कर रहे हैं। 


उक्त कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया की प्रतिदिन कंपनी द्वारा उन्हें बुलाया जाता है और कोरोना के खतरे का संकट होने के बावजूद भी कंपनी नहीं कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। कर्मचारी के अनुसार प्रतिदिन गुटका और पान मसाला की पैकिंग तैयार की जाती है।