संयम संकल्प और जनता कफ्र्यू

संयम संकल्प और जनता कफ्र्य
चौपाल में आज कोरोना पर गंभीर चर्चा हुई और ताऊ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव को चौपाल पर मौजूद सभी को समझाने का भरसक प्रयास किया और उनके प्रयास को सफलता भी मिली क्योंकि चौपाल पर मौजूद सभी ने सहमति जताई। आज देश के सामने बहुत ही भयंकर स्थिति है इसी कारण सरकार को आधे से अधिक जनपदों को लॉक डाउन करना पड़ा क्योंकि यही देश हित में है। 
चौपाल पर मौजूद राजेंद्र ने सवाल उठाते हुए चिंता जताई। सभी देशवासी संयम और संकल्प निभाने के लिए तैयार हैं मगर आवश्यकता पडऩे पर प्रतिदिन जरूरत में आने वाली वस्तुएं क्या सरकार उपलब्ध कराने में सक्षम है। राजेंद्र का सवाल वाजि़ब था मगर इस इस सवाल का जवाब तो भविष्य के गर्भ में ही छिपा था। 
चौपाल में मौजूद कालीचरण ने सहमति जताते हुए कहा कि अच्छा है मगर सरकार अभी तक पूरी तरह से फैल रही है क्योंकि पहले 4 दिनों सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी इस स्तर पर हुई की इस महामारी के आड़ में सैकड़ों व्यापारियों करोड़ों रुपए की कमाई कर डाली और नकली मास्क और सैनिटाइजर रातों-रात बाजार उतार दिए अब सवाल यह है क्या यह सब सरकार से छिपा है। भारतीय भेड़ चाल के चलते कालाबाजारी करने वाले को अच्छी खासी सफलता भी मिली। इस विषय को लेकर चौपाल पर मौजूद सभी सदस्यों ने चिंता जताई मगर 135 करोड़ देशवासियों को संभालना आसान काम नहीं है मगर आज प्रधानमंत्री की एक आवाज है पूरे देश को एक साथ खड़ा कर दिया और जनता कर्फ्यू को पूरी तरह सफल किया और शाम को 5:00 बजे एकता का संदेश देते हुए सभी सेवा में लगे कर्मचारियों को थाली, शंख और घंटियां बजाकर धन्यवाद भी दिया। यह एक सराहनीय एकता पूरे देश में नजर आई।
ताऊ ने काफी समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि संयम और संकल्प निश्चित देश को एक नई दिशा देगा मगर सरकारों को आम जनता की सुविधाओं का भी ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि अगर जनता की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जाता है तो देश में एक अलग हालात पैदा होंगे जोकि बहुत ही खतरनाक हो सकते हैं। 
ताऊ बोले हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश संबोधन के बाद कल शाम तक पूरे देश में अफरा तफरी और जमाखोरी जारी रही। बाजारों में राशन की दुकानें खाली हो गई और राशन लेने वालों की भीड़ कम नहीं हुई। यही हालात शनिवार को दूध, पनीर एवं अन्य खाद्य सामग्रियों के लिए लोगों को लाइन में लगे हुए देखा गया। दूध को लेने के लिए लोग रात में 11 बजे तक लाइन में लगे रहे। शनिवार को पूरे एनसीआर में मदर डेयरी जैसी बड़ी कंपनी समय पर सप्लाई नहीं कर पाई तो आने वाले समय में दूध की सप्लाई समय पर हो पाएगी या नहीं अभी इसका भरोसा नहीं किया जा सकता है। ताऊ ने चिंता जताते हुए कहा कि दूध प्रत्येक परिवार की जिंदगी का अहम हिस्सा है।
ताऊ ने परेशान होते हुए प्रधानमंत्री के भाषण को याद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना वायरस की कोई दवाई अभी तक नहीं है, मगर हमारे देश के प्रधानमंत्री शायद भूल गए हैं भारत में आयुर्वेद बहुत ही मजबूत स्थिति में है और जब हमारे देश में स्वामी रामदेव जैसे अनुभवी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश सेवा में लगे हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री और विश्व विख्यात योग गुरु बाबा की योग और आयुर्वेद से कोरोना पर काबू पा सकते हैं। ताऊ में कहा प्रधानमंत्री जी आप आगे बढ़े पूरा देश आपके साथ हैं।