शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन ओर शिवसेना उप राज्य प्रमुख जीतू बाबा फिल्म अभिनेता प्रोडूसर सुनील सोलंकी एडवोकेट अश्विन अध्यरू जी महंत जुगल बाबा जी हरिओम जोशी जी के नेतृत्व मे आज इंदौर शहर में कई गौशाला ओं में गौ माता के लीये भूसा व संतों के लिए भोजन सामग्री दी गई और समस्त देशवासियों से आग्रह भी किया गया कि आपके आसपास कई पशु पक्षी और जानवर गोशाला गौ माता भूखे हैं कृपया उनका भी सहयोग करें और सब को भोजन प्राप्त हो ऐसी उचित व्यवस्था करें क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रचार नहीं हर व्यक्ति तक भोजन पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है इसीलिए हम व्यवस्था भी करते हैं और आपसे आग्रह भी करते हैं कोई हमारा अपना कहीं भूखा ना रहे चाहे गौमाता हो या इंसान हमें मानव धर्म निभाना है और हर जीव तक भोजन पहुंचाना है इसी आशा के साथ शिव शक्ति फिल्म प्रोडूसर सुनील सोलंकी मार्गदर्शक जीतू बाबा जुगल बाबा निरंतर यही प्रयास कर रहे हैं और आपसे भी प्रयास ओर सहयोग की अपेक्षा रखते है
जय श्री महाकाा