घर में रहकर ही होगी जीत हासिल

निरमेश त्यागी


चौपाल पर ताऊ आज बड़े हैं शांत दिखाई पड़ रहे और कुछ परेशान से भी। चौपाल पर मौजूद अविनाश ने ताऊ से परेशानी का कारण पूछा। ताऊ बोले आज पूरे विश्व में अगर कोई परेशानी का कारण है तो वह है कोरोना। पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है और लॉक डाउन के बीच में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों का हौसला बढ़ाया और यह समझाने का प्रयास किया की इस बीमारी का एकमात्र यही इलाज है मगर इसके बावजूद भी हम सभी घर से बाहर निकल कर दौड़ने के लिए उतावले हैं जबकि सब यह जानते हैं की घर के बाहर बीमारी हमारा इंतजार कर रही है। 


इस पर अविनाश ने कहा ताऊ परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है और स्थानीय समाजसेवी अपने अपने स्तर पर सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। तभी तो हमारा लॉक डाउन सफल हो पाया है नहीं तो प्रतिदिन कमाने वाले और सड़क पर रहने वाले हैं मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ जाती। हमने भी नहीं सोचा था कि हमारे देश में समाजसेवी की  अधिक संख्या है। इस पर ताऊ बोले कि कॉरोना से भारत का जीतना निश्चित है क्योंकि यही हम भारतीयों की पहचान भी है।