निर्मेश त्यागी
चौपाल पर आज ताऊ कुछ युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे। ताऊ आज कुछ हताश निराश और थोड़े से उत्साह में दिखाई दे रहे थे। ताऊ ने कहा आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कुछ ही मिनट के संबोधन में जनता का आभार जताया और कहा की 21 दिन का घर वास बहुत ही सफल हो रहा है क्योंकि अभी तक 9 दिन का ही घर वास पूरा हुआ है मगर इस दौरान जो सफलता मिली है उससे निश्चित ही हमारे देश की जनता को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री जी ने सभी को यह समझाने का प्रयास किया है कि कोरोना की दवाई केवल घर वास है और सामाजिक डिस्टेंस अचूक बाण है। ताऊ बोले प्रधानमंत्री ने चिंता जताई की घर वास के दौरान कुछ समय ऐसा भी आया की लगा कि पूरा प्रयास विफल हो जाएगा क्योंकि अचानक पूरे देश से मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया।
ताऊ बोले निजामुद्दीन मरकज मैं हुए खुलासे के बाद और चिंता बढ़ गई है क्योंकि पूरा देश कोरोना की चेन को तोड़ना चाहता है और हमारे ही देश के मुस्लिम भाई इस चैन को बढ़ाना चाहते हैं नहीं तो निजामुद्दीन मरकज से निकलकर सभी को स्वयं ही अस्पताल में जांच के लिए पहुंच जाना चाहिए था मगर सभी वहां मौजूद मुस्लिमों का मानना है कि इस तरह की कोई बीमारी नहीं होती और चुप कर अलग-अलग स्थानों में बैठ गए हैं। पुलिस भी सतर्क होने के कारण क्या ईद देहात क्षेत्रों से इस तरह के मरीजों को मस्जिदों से खोज खोज कर निकाला है और सभी को अस्पताल में इकरा कर कोरोना की चैन को तोड़ने का प्रयास किया है।
चौपाल पर बैठे ताऊ की चिंता वाजिब है क्योंकि पूरे विश्व पर आई विपदा से आसानी से नहीं बचा जा सकता है। हमसे अत्याधुनिक देश इसको रोना से लगभग हार चुके हो और बस घुटने टेकने की तैयारी में है। वही हम भारतीय जनसंख्या में अधिक होने के बावजूद भी साधन और स्वास्थ की सुविधा उपलब्ध में होने के बाद भी कोरोना से लड़ाई जीतने की तैयारी में है। बस हमें जरूरत है एक साथ मगर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहते हुए आगे बढ़ना है निश्चित ही कोरोना हारेगा। ताऊ द्वारा समझाने के बाद युवाओं में जोश आया और उन्होंने तालियां बजाकर ताऊ का अभिवादन किया।