एलजी पॉलीमर में गैस रिसाव से हुई 8 लोगों की मौत

विशाखापट्टनम में आज सुबह एलजी पॉलीमर मैं अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया और देखते ही देखते आसपास के आवासीय क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आसपास के आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने शिकायत की उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है और पूरे शरीर पर जलन महसूस हो रही है। अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और यह सिलसिला अभी जारी है इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि अभी मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी संभव है।


यह जानकारी अभी प्रशासन में पूरी तरह पहुंची भी नहीं की देखते देखते तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिनमें एक बच्चा भी शामिल था। जिला प्रशासन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों को अस्पताल पहुंचाने और मौके पर ही राहत देने में जुट गया। मौके पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस कर्मियों की सराहना जितनी की जाए उतनी कम है क्योंकि स्थानीय लोगों को बचाने का भरसक प्रयास मौके पर किया गया। स्थानीय लोगों का कहना था की आज सुबह उसने से पूर्व ही उन्हें अपने अपने घरों में सांस लेने में प्रॉब्लम होने के कारण उनकी नींद टूटी। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था की आखिर ऐसा क्यों हो रहा है उनके पूरे शरीर में जलन और सांस लेने में परेशानी क्यों है। बताया जाता है जब काफी लोग सड़क पर इसी तरह आकर गिरने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित लोगों को राहत देते हुए अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया और यह जानकारी हासिल करने कोशिश की कि आखिर यह समस्या कहां से शुरू हुई है। जिला प्रशासन एवं पुलिस ने जानकारी मिलते ही एलजी पॉलीमर गैस रिसाव पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे के प्रयासों के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है अभी तक गैस रिसाव के कारण 8 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग गैस रिसाव की चपेट में आए हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों का कहना है की मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। डॉक्टर द्वारा भर्ती किए गए अस्पताल में रोगियों का उपचार किया जा रहा है और उन्हें बचाने का भरसक प्रयास जारी है।